नई दिल्ली: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Scheme) के तहत घर खरीदने पर 2.67 लाख रुपये तक की लोगों को मदद कर रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं यानी घर खरीदने में केंद्र सराकर से 2.67 लाख रुपये तक की मदद चाहते हैं तो इसके लिए आपको आज ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वरना आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इतना ही नहीं अगर आप घर खरीद चुके हैं और इस लाभ के लिए अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो भी आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में आपके पास अब सिर्फ आज का दिन बचा है। इस योजना का फायदा आप 31 मार्च 2021 तक ही ले सकते हैं। शर्तों के मुताबिक, अगर आप पहली बार घर खरीद रहे हैं तभी इस सब्सिडी का फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार दे रही है 4000 रुपये, यहां करें रजिस्ट्रेशन, आज ही आखिरी मौका
दरअसल केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) की शुरुआत की थी। इसका मकसद लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में सस्ते घर उपलब्ध करवाना है। इसके तहत पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है। यानी घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है। यह केंद्र सरकार द्वारा स्पांसर्ड स्कीम है। इसका फायदा 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है। यानी अगर इस स्कीम के तहत सस्ते घर का लाभ उठाना चाहते हें तो 31 मार्च तक इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
कैसे करें अप्लाई
- आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास योजना pmaymis.gov.in पर लॉग इन करें।
- नागरिक मूल्यांकन ड्रॉप डाउन पर क्लिक करके अन्य 3 घटकों के विकल्प के तहत लाभ चुनें।
- आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा। नाम, आय, परिवार के सदस्यों की संख्या, आवासीय पता, संपर्क नंबर, परिवार के मुखिया की आयु, धर्म और जाति के बारे में सभी जानकारी दर्ज करें।
- नीचे स्क्रॉल करें, बॉक्स में कैप्चा कोड टाइप करें और सबमिट पर क्लिक करें।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
आपको बता दें कि पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है। अगर आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में होम लोन के लिए आवेदन किया है, तो आप पीएमएवाई ग्रामीण के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम पता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको पीएमएवाई की वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब आपको सर्च बाय नेम दिख जायेगा। इस पर क्लिक करने के बाद यह पेज खुलेगा और जहां आपको अपना नाम लिखना होगा। इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमें इस नाम के सभी लोगों की सूची दिखेगी। आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के गठन के साथ ही सबको पक्का मकान देने का वादा किया था। इसे वर्ष 2022 तक प्राप्त करने का लक्ष्य है। पहले चरण में लगभग एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य तय किया गया। इसके तहत 91.22 लाख गरीबों का मकान बनाने में सफलता मिली।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.