नई दिल्ली: बेटियों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें नई-नई स्कीम चला रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके। स्मॉल सेविंग्स स्कीम की बात करें तो डाकघर की खास स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना अभी रिटर्न देने में सबसे आगे है।
सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो फिक्स्ड डिपोजिट, राष्ट्रीय बचत पत्र, मंथली इनकम स्कीम, किसान विकास पत्र या रेकरिंग डिपोजिट जैसी योजनाओं से ज्यादा है। इस स्कीम के तहत अपनी बच्ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं। SSY में माता-पिता 10 साल तक की आयु की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं।
- जानिए कितना ब्याज
स्कीम के तहत, एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खुलेगा। SSY अकाउंट को न्यूनतम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें एक वित्त वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तय की गई है। सुकन्या समृद्धि स्कीम में अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को लड़की के 21 साल का होने के बाद ही बंद किया जा सकता है। हालांकि, बच्ची के 18 साल की होने पर उसकी शादी होने पर नॉर्मल प्रीमैच्योर क्लोजर की अनुमति है। 18 साल की उम्र के बाद बच्ची SSY अकाउंट से आंशिक तौर पर कैश निकासी कर सकती है। निकासी की सीमा पिछला वित्त वर्ष खत्म होने पर अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 50 फीसदी तक है।
- टैक्स में मिलेगा फायदा
SSY में जमा की जाने वाली रकम पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा जमा रकम पर आने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री है। इस तरह SSY ‘EEE’ कैटेगरी की टैक्स सेविंग स्कीम है।
अगर आप किसी साल सुकन्या समृद्धि योजना खाते में न्यूनतम राशि जमा करना भूल जाते हैं तो आपका खाता बंद हो जाएगा, लेकिन 50 रुपये की पेनल्टी फीस के साथ यह खाता दोबारा चालू किया जा सकता है। 50 रुपये पेनल्टी फीस के साथ खाताधारक को वह राशि, जिससे उसने खाता खुलवाया है, जमा करनी पड़ेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.