---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में है तो फिर अब आपकी किस्मत जागने जा रही है। इस योजना से जुड़े लोगों के खाते में 2,000 रुपये की 11वीं किस्त ट्रांसफर होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2,000 रुपये 20 मई तक खाते में डाल दिए जाएंगे।
सरकार ने ऑफिशियल तौर पर तारीख का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अगले सप्ताह की बात कही जा रही है। इस योजना का फायदा आप लगातार लेना चाहते हैं ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द से जल्द करवा लें, जिससे कोई दिक्कत उठानी ना पड़े।
और पढ़िए - E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड धारक ना हों परेशान, मिल रहे तगड़े फायदे, जानिए डिटेल
- इस दिन तक होगी के-वाईसी
ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख को सरकार ने पिछले दिनों बढ़ा दिया है। पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट की गई जानकारी पर नजर डालें तो, अब 22 मई, 2022 तक यह प्रक्रिया किसान पूरी कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 थी। योजना के तहत लगभग 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। यदि आपने ई-केवाईसी नहीं करवाया तो आपकी अगली किस्त लटक सकती है।
- जानिए के-वाईसी कराने का तरीका
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करने का काम करें।
अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज नजर आयेगा. इसके नीचे जाएं और यहां आपको e-KYC लिखा नजर आएगा।
इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करने का काम करें।
और पढ़िए - Share Market Today: पांच दिन के बाद लौटी रौनक, बड़ी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालने का काम करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा. इसे दिए गए बाक्स में सही से टाइप करें।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत सालाना मोदी सरकार किसानों को 6,000 रुपये देती है, जो उनके खाते में 2000-2000 की तीन किस्तों में भेजा जाता है। इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई तक आती है। दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.