नई दिल्ली: सैलरी अकाउंट पर हर बैंक कुछ न कुछ ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। साधारणतया सभी बैंक सैलरी अकाउंट पर जीरो बैलेंस की सुविधा तो दे ही रहे हैं। पर SBI अपने सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को कई बड़े ऑफर दे रहा है।
SBI में आपका सैलरी अकाउंट है तो आपको न्यूनतम बैंलेस रखने की बाध्यता नहीं होगी। इसके अलावा सैलरी वाले खातेदार को 20 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (डेथ) और 30 लाख रुपए तक का एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (डेथ) मिलता है। यानी एसबीआई में सैलरी अकाउंट है तो जिंदगी के बाद भी आपके परिवार को एक बड़ी रकम मिल जाती है।
जहां तक Force का सवाल है तो उनके लिए SBI ने और सुविधा दे रखी है। यानी जवानों का सैलरी अकाउंट यदि एसबीआई में है तो 30 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर और 1 करोड़ रुपए तक एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है। दोनों ही कंडीशन में डेथ हो जाने पर ये राशि नॉमिनी को दी जाती है। इसके लिए 30 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (पूर्ण विकलांगता) और 10 लाख रुपए का आंशिक एक्सीडेंट कवर यानी आंशिक विकलांगता की कंडीशन में मिलता है। यानी किसी जवान का सैलरी अकाउंट यदि SBI में है और दुर्भाग्यवश उसकी दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता हो जाती है तो SBI की ओर से 30 लाख की रकम दी जाती है। आंशिक विकलांगता की कंडीशन में 10 लाख रुपए मिलते हैं। ये सब केवल सैलरी अकाउंट भी खोलने से मिल रहा है।
इसके अलावा ये बम्पर छूट भी:
इसके अलावा पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन की दरों में छूट के साथ प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की भारी छूट दी जाती है। वहीं जवानों को एक्सप्रेस क्रेडिट, कार लोन एवं होम लोन पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट मिलती है। इसके अलावा लॉकर चार्जेज में 25% तक की छूट के साथ खाता खुलवाते समय डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता खुलवा सकते हैं। दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.