नई दिल्ली: कल यानी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष (Financial Year) की शुरुआत होने जा रही है। नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होने जा रहा है। लिहाजा कल से कई नियम बदल जाएंगे। ऐसे में कई ऐसे काम हैं जिन्हें आप को आज ही सुलटा लेनी चाहिए। वरना आपके नए वित्तीय साल में नुकसान हो सकता है।
दरअसल इस नए वित्तीय साल 2021-2022 में कई बड़ा बदलाव होंगे लिहाजा 31 मार्च 2021 तक पुराने वित्त वर्ष में कुछ जरूरी काम आपको निपटा लेने चाहिए। इससे आपको इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट और एफडी पर ज्यादा ब्याज (Interest) जैसे कई फायदे मिल सकेंगे।
पैन को आधार से नहीं जोड़ा तो कल से यह हो जाएगा अमान्य
अगर आपने अबतक अपने पैनकार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आज किसी भी हाल में इस काम को सुलटा लें। दरअसल पैनकार्ड को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च यानी आज तक है। जिनके पैन आधार से लिंक नहीं हैं उन्हें एक अप्रैल से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने 31 मार्च तक अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ा तो यह अवैध (डिएक्टिवेट) हो जाएगा। .
31 मार्च तक FD कराने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
SBI, HDFC, बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहे हैं। इन स्कीम्स के तहत वरिष्ठ नागरिकों को नॉर्मल FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
इनकम टैक्स छूट पाने के लिए निवेश का है मौका
इनकम टैक्स छूट का फायदा लेने के लिए 31 मार्च तक निवेश करना जरूरी होता है। अगर आप 31 मार्च के बाद निवेश करेंगे तो आपको अगले साल छूट मिलेगा। दरअसल सरकार इनकम टैक्स एक्ट के कई सेक्शन जैसे 80C और 80D के तहत किए गए निवेश पर टैक्स छूट देती है।
डिटेल देने की आखिरी तारीख
आयकर विभाग ने प्रत्यक्ष कर (डायरेक्ट टैक्स) विवाद समाधान योजना ‘विवाद से विश्वास’ की डिटेल देने की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। इसी तरह भुगतान के लिए बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के लिए आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार 31 मार्च यानी आज तक घर खरीदने पर 2.67 लाख रुपये की तक की छूट दे रही है। अगर आपने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो आज ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। 31 मार्च के बाद यानी एक अप्रैल से आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.