नई दिल्लीः मोदी सरकार किसानों के लिए नई-नई स्कीम चल रही है, जिसका फायदा बड़े स्तर पर देखने को मिल रहा है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। पीएम किसान मानधन योजना है, जिसके तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलने का नियम है।
18 से 40 साल तक की आयु का कोई भी किसान भाग ले सकता है, जिसे उम्र के हिसाब से मंथली आंशदान करने पर 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये महीना या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी। इसके लिए अंशदान 55 से 200 रुपये महीना है। अबतक इस स्कीम से करीब 21 लाख किसान जुड़ चुके हैं। इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम कर रहा है।
- जानिए कैसे मिलेगा योजना का फायदा
किसान पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाले लघु सीमांत किसान भाग ले सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है। इन्हें इस योजना के अतर्गत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो उनकी उम्र पर निर्भर है। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये या सालाना 660 रुपये होगा। अगर 40 साल की आयु से जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना या 2400 रुपये सालाना योगदान करना होगा।
पीएम किसान मानधन में जितना योगदान किसान का होगा, उसी के बराबर योगदान सरकार भी पीएम किसान अकाउंट में करेगी। यानी अगर आपका योगदान 55 रुपये है तो सरकार भी 55 रुपये का योगदान करेगी। 11 जनवरी 2021 तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अबतक इस योजना से करीब 2112941 किसान जुड़ चुके हैं, जिन राज्यों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें 424446 रजिस्ट्रेशन के साथ हरियाणा नंबर 1 है। बिहार में 310864, यूपी में 250939, झारखंड में 249372 और छत्तीसगढ़ में 2.3975 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
- जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी। 2 फोटो और बैंक किताब की भी जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के समय किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.