---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः अगले साल 2022 में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां अभी से जोरों से चल रही हैं। चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मोदी सरकार ने किसानों का गतिरोध खत्म करने के लिए कृषि कानून वापसी का बिल संसद में पारित कर दिया।
सत्ताधारी बीजेपी की कोशिश है कि किसानों को चुनाव से पहले नाराज नहीं किया, जिससे कभी सियासी नुकसान उठाना पड़े। करीब एक साल से किसानों आंदोलन अभी भी जारी है, जिनकी मांग एमएसपी शहीद किसानों को मुआवजा व मुकदमे वापसी की है। दूसरी ओर मोदी सरकार किसानों पर एक बार फिर मेहरबान होने जा रही है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि इस योजना की दसवीं किस्त जल्द खाते में आने जा रही है।
कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक पीएम किसान की 10वीं किस्त के लिए हमने सभी तरह की जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस महीने 15 दिसंबर के करीब किसानों भाइयों के खाते में पीएम मोदी पैसे ट्रांसफर करेंगे .दरअसल पीएम किसान के पिछले सालों के रिकार्ड के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दूसरी किस्त किसानों के बैंक खाते में पहुंचना लगभग तय माना जाता है।
बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। केंद्र सरकार 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त हर चार महीने पर जारी करती है। यह पूरी तरह से केंद्र सरकार की योजना है और केंद्र की मदद से किसानों को पैसे दिए जाते हैं। PM Kisan की 9वीं किस्त में किसानों को कुल 19,500 करोड़ रुपये दिए गए थे।
इतने किसानों को मिला लाभ
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
फिर फार्मर कार्नर पर जाइए।
यहां ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां आधार नंबर डालिए।
-इसके बाद कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा।
फार्म में पूरी पर्सनल जानकारी भरें।
बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरें।
अंत में फॉर्म सब्मिट कर दें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.