नई दिल्लीः बड़ी कंपनी में शुमार एलाईसी लोगों को खुश रखने के लिए नए प्लान देती रहती है, जिससे आमजन भी खूब फायदा उठाते हैं। कंपनी बहुत ऐसी स्कीम चला रही है, जिससे घर बैठे लोग अच्छी सैलरी कमा रहे हैं। आप भी कंपनी में पैसा लगाकर बिन झंझट मोटा पैसा कमा सकते हैं।
एलआईसी के पास बच्चों के लिए भी कई आकर्षक स्कीम हैं। जैसे एक स्कीम जीवन तरुण प्लान, बच्चों के लिए ये एक खास प्लान है, जिसमें पैसा लगाकर बच्चों की पढ़ाई से लेकर तमाम आश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। इस प्लान का शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से इसका मतलब नहीं है।
- तरुण स्कीम क्या है ?
एलआईसी की जीवन तरुण प्लान 3-12 साल तक के बच्चों के लिए है। इस प्लान में पांच से 20 और 24 साल तक पर सर्वाइवल बेनिफिट मिलते हैं, जबकि 25 साल की आयु होने पर मैच्योरिटी फायदा मिलेगा। इस प्लान में 4 ऑप्शन दिए गए हैं।
- ऑप्शंस के बारे में
पहले विकल्प में मैच्योरिटी के समय सारी राशि मिलेगी। हालांकि इसमें किसी भी तरह का सर्वाइवल बेनिफिट नहीं होगा। दूसरे में 20 साल होने पर पांच वर्ष के लिए आप बीमा-राशि की 5-5 फीसदी रकम ले सकते हैं। बाद जब आपकी स्कीम मैच्योरिटी समय तक पहुंच जाएगी। तब बाकी 75 फीसदी रकम मिलेगी।
तीसरे विकल्प में इन्हीं पांच वर्षों में 10-10 फीसदी कर 50 फीसदी पैसा मिलेगा, जबकि बाकी 50 फीसदी मैच्योरिटी पर एक साथ मिलेगा। चौथे और अंतिम ऑप्शन में ये राशि 15-15 फीसदी दी जाती है और मैच्योरिटी पर बाकी 25 फीसदी पैसा मिलता है।
- कितनी आयु तक होगा फायदा
आप पॉलिसी बच्चों के नाम पर ही ले सकते हैं। बीमा राशि भी बच्चों को ही मिलती है। माता-पिता को ये पैसा नहीं मिलेगा। बच्चा 20 साल का होने तक पॉलिसी का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे कि बोनस के साथ बैलेंस राशि का मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ 25 साल की आयु में की भुगतान की जाएगी। बच्चे के 12 साल की आयु तक ही आप ये प्लान ले सकते हैं।
- प्रीमियम पेमेंट का तरीका
जीवन तरुण प्लान के तहत हर महीने प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा आप हर 6 महीने और हर तीन महीने पर भी प्रीमियम अदा कर सकते हैं। प्लान के तहत सालाना मोड में 2 फीसदी और छमाही मोड में 1 फीसदी प्रीमियम की छूट ली जा सकती है।
प्लान से रोज के 150 रपये या महीने के 4500 रु जोड़ कर आप 7.5 लाख रु का फंड तैयार कर सकते हैं। इस स्कीम की कम से कम एश्योर्ड राशि 75000 रुपये है। कम से कम कितना निवेश इस प्लान के तहत कम से कम एश्योर्ड राशि 75000 रुपये है। बच्चे की 12 वर्ष आयु में मानते हुए योजना के लिए निवेशक को 8 साल तक निवेश करना होगा। एलआईसी पॉलिसी की परिपक्वता अवधि 13 वर्ष होगी।
- इसे जरूर समझे
कोई पॉलिसीधारक एक साल की उम्र में ये स्कीम लेता है, तो अगर रोजाना 130 रुपये आप प्रीमियम भरते हैं। पॉलिसी के 25 साल होने पर 100 फीसदी एसए, बोनस, और एफएबी को मिलाकर कुल 2502000 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस दौरान बीमाधरक ने कुल 837520 रुपये का प्रीमियम का भुगतान किया, जिसकी अवधि 20 साल होती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.