---- विज्ञापन ----
News24
हमेशा से बड़े-बुर्जुगों ने अच्छी जगह इन्वेस्टमेंट व बचत करने को लेकर समझाया है, जिससे कि आगे के कठीन समय में आप अपना भविष्य अच्छा जी सकें। अब वहीं, बैंकों एफडी की कम ब्याज दर के कारण लोगों ने दूसरे निवेश विकल्पों की ओर ध्यान लगाया है। इनमें म्यूचुअल फंड सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक बनके उभरा है। निवेशक एसआईपी के जरिए अपना पैसा लगा रहे हैं।
म्यूचुअल फंड जोखिमों के अधीन है, लेकिन कुछ कम जोखिम वाली एसआईपी भी हैं, जिनपर आपको पैसा लगाने चाहिए। नीचे जिन पांच SIP की जानकारियां आपको दी जा रही हैं, वो पांच साल के अंदर ही अच्छा मुनाफा दे देंगी।
1. Axis Bluechip Fund Monthly SIP: इस एसआईपी का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। इस प्लान के तहत पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एसआईपी करते हैं तो आप 6 लाख रुपये का निवेश करेंगे जो 5 साल में 7.24 लाख रुपये बन जाएंगे।
2. ICICI Prudential Bluechip Fund: 10 हजार रुपये की एसआईपी से 5 साल में 6.29 लाख रुपये मिल सकते हैं।
3. SBI Bluechip Fund: इसमें 10 हजार रुपये की मदद से 5 साल में 6.3 लाख रुपये मिल सकते हैं। वहीं, मार्केट के हाल को देखते हुए मुनाफा ज्यादा भी हो सकता है।
4. Mirae Asset Large Cap Fund: इस योजना के तहत 5 साल की 10 हजार रुपये की एसआईपी से 6.72 लाख रुपये की पूंजी बनाई जा सकती है।
5. SBI Multicap Fund: अगर आप इसमें हर महीने 10 हजार रुपये डालते हैं तो अब के हिसाब से 5 साल के अंत में 6.69 लाख रुपये की रकम तैयार की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.