---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) कंपनी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने पोर्टफोलियो में अक्सर नए - नए बदलाव करती रहती है। जहां जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 1 दिसंबर से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे लोगों की जेब पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। वहीं, जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों को निराश करते हुए अपने तीन ऐसे प्रीपेड प्लान्स को भी बंद कर दिया है, जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा था। ये तीनों रिचार्ज प्लान ढेरों बेनेफिस्ट के साथ आते थे। रिलायंस जियो की वेबसाइट पर यह प्लान अब दिखाई दे रहा है। इसका मतलब कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को हटा दिया है। तो आईये आपको बताते हैं इन प्लान्स में क्या कुछ मिल रहा था।
जियो का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो के 499 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता दी जा रही थी। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा के साथ ही 6 GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा था। यानी इस तरह जियो यूजर्स कुल 90 GB डेटा का लाभ उठा पा रहे थे। इतना ही नहीं इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी दिया जा रहा था। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा था।
रिलायंस जियो का 666 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा मिल रहा था। जियो का ये रिचार्ज प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिल रही थी। इसके अलावा एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार और Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा था। इस प्लान के तहत जियो यूजर्स टोटल 112 GB डेटा का लाभ उठा सकते थे।
रिलायंस जियो का 888 रुपये वाला प्लान
जियो का 888 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसमें रोज 2जीबी डेटा हाई स्पीड डेटा भी दिया जा रहा था। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती थी। इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉल के साथ हर दिन 100 SMS भी ग्राहकों को दिए जा रहे थे। इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार VIP के साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.