नई दिल्लीः कोरोना काल में टेलीकॉम कंपनियों को भी आर्थिक क्षति हुई है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए ऑफर्स पेश कर रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह डगमगाए आर्थिक पहिये को पटरी पर लाना है। बड़ी कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो आय दिन अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। रिलायंस जियो ने अपने स्पेशल टैरिफ वाउचर की प्राइस बदल दी है। रिलायंस जियो की ओर से इस साल जून में यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar VIP ऐड-ऑन पैक लॉन्च किया गया था। कंपनी इस स्पेशल टैरिफ वाउचर को तब 222 रुपये में ऑफर कर रही थी, लेकिन अब सब्सक्राबर्स को इसके लिए 33 रुपये ज्यादा देने होंगे।
यानी रिलायंस जियो ने अपने स्पेशल टैरिफ की कीमत अब 255 रुपये कर दी है। इसके साथ आप फ्री में IPL के मजे Disney+ Hotstar VIP पर ले सकते हैं। MyJio ऐप में नया प्राइस इस स्पेशल टैरिफ दिख रहा है और यूजर्स नई कीमत पर इससे रिचार्ज कर सकते हैं. जियो ने इस प्रीपेड प्लान में 15GB हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा दिया है। यह डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स की स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।
यह प्लान यूजर्स के मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक के लिए ऐड-ऑन है और इसके साथ Disney+ Hotstar VIP का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। रिलायंस जियो ने 222 रुपये कीमत पर Disney+ Hotstar VIP ऐड-ऑन पैक मौजूदा एनुअल यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. क्योंकि Disney+ Hotstar VIP पैक्स केवल हाल ही में लॉन्च हुए प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा था ऐसे में जियो ने उन यूजर्स को भी ऑप्शन दिया था, जो पहले एनुअल रिचार्ज कर चुके हैं।
- इन प्लान्स के बारे में भी जानें
कंपनी ने अपना प्रीपेड प्लान सितंबर में बाकियों के लिए भी एक्सपैंड कर दिया। जियो प्राइम एक्सक्लूसिव टैरिफ वाउचर्स (STV) अब 2399 रुपये, 2121 रुपये, 1699 रुपये, 999 रुपये, 599 रुपये, 555 रुपये और 444 रुपये पर भी पर भी ऐप्लिकेबल हैं। यदि आप भी Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो एलिजिबल होने पर 255 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.