Jio Affordable Prepaid Recharge Plans: भारतीय मार्केट में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती चली जा रही है। खासकर कोरोना महामारी की वजह से अभी भी कुछ लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट यूजर्स सस्ते प्लान की खोज में जुटे हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS के साथ ही बंपर डेटा भी मिल सके। इसी कड़ी में आज हम जियो के ग्राहकों के लिए बेहद ही शानदार प्लान लेकर आये हैं, जिनमें प्रतिदिन 3GB डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
रिलायंस जियो का 399 वाला प्लान
रिलायंस जियो का ये प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में जियो यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यानी जियो के ग्राहक 56 दिनों तक कुल 84 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान के तहत ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिलेड कॉलिंग के साथ ही हर दिन 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं। इन सबके अलावा इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
रिलायंस जियो का 401 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 401 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत ग्राहक हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ ही 6 जीबी एक्स्ट्रा डेटा का लाभ भी उठा सकते हैं। इस तरह जियो के ग्राहक कुल 90 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें जियो के ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इन सबके अलावा इस प्लान में Jio TV , JioCinema और JioNews का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
दोनों में से कौन सा प्लान है बेस्ट
अगर जियो के 401 और 399 रुपये वाले प्लान की तुलना करें तो, जियो का 401 रुपये वाला प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि 401 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है, वहीं 399 वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। ऐसे में जियो के ग्राहक 2 रुपये ज्यादा खर्च करके अधिक डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.