---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: बीते कुछ वर्षों से भारतीय अर्थव्यस्था लगातार लड़खड़ा रही है। अनिश्चितता की इस स्थिति में लोग कहीं भी निवेश करने से झिझक रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसमें आप अपनी धनराशि को निवेश कर एक सुरक्षित रिटर्न पा सकते हैं। इस योजना का नाम है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY)।
गौरतलब है कि अटल पेंशन योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी। तब ये योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए थी। लेकिन बाद में इस योजना को 18 से 40 वर्ष तक के उन सभी भारतीयों के लिए शुरू कर दिया गया जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता है।
क्या है अटल पेंशन योजना
इस योजना के तहत आपको प्रतिदिन सात रुपए के हिसाब से प्रतिमाह 210 रुपए जमा कराने होते हैं। यदि आप अपने बचत खाते को इस योजना से जोड़ देते हैं तो इस राशि को आप (ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से) त्रैमासिक या अर्धवार्षिक भी जमा करा सकते हैं।
अटल पेंशन योजना में नामांकन के समय एक आवेदक को अनिवार्य तौर पर अपनी पति या पत्नी की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
इस योजना के तहत आपके द्वारा निवेश की गई राशि के आधार पर कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिक से अधिक से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु से इस योजना के तहत प्रतिदिन सात रुपए के हिसाब से राशि जमा करता है तो उसे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 5,000 रुपए की पेंशन मिलेगी। यदि अभिदाता की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी या पति को इस पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
अटल पेंशन योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारियों के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं-
https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Information_Brochure_Hindi&English.pdf
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.