वरुण सिन्हा, नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने (Indian Railways) ट्रेन टिकट बुकिंग करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ताजा बदलाव को लाखों रेल यात्रियों को फायदा होगा। दरअसल यात्रियों को अब ट्रेन टिकट बुकिंग (Ticket Booking) करते वक्त अपना मोबाइल नंबर को ही रजिस्टर कॉन्टैक्ट नंबर एंटर करना होगा।
रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि 'सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट बुकिंग के समय कॉन्टैक्ट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर कराएं। इससे कि वे रेलवे की तरफ से ट्रेन के शेड्यूल में हुए किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी से भी वो अपडेट हो सकेंगे।
भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कई बार बहुत से रेल यात्री अपना टिकट दूसरो लोगों के अकाउंट से लेते हैं तो ऐसे में उनका कॉन्टैक्ट नंबर PRS सिस्टम में दर्ज नहीं होता है। ऐसे में कई लोगों की ट्रेन कैंसिल होने पर या फिर ट्रेन के टाइम में बदलाव होता है तो ऐसे में यात्री को जानकारी नहीं मिल पाती है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दरअसल, रेलवे की ओर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग टिकट बुकिंग के दौरान अपने मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं देते तो उन्हें ट्रेन की टाइमिंग में किए गए बदलाव की जानकारी रेलवे द्वारा नहीं मिल पाती। जिसकी वजह से यात्रियों को ट्रेन छूटने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि यात्रियों को ट्रेन के समय में बदलाव से संबंधित जानकारी देने के लिए रेलवे ने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रेन के टाइम टेबल बदलने का SMS भेजना शुरू भी कर दिया है।
IRCTC पर ऐसे बनाए अपना अकाउंट
- IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- यहां आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी।
- यात्री को इसमें अपना यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें।
- इसके बाद एक नए पेज पर डॉयलॉग बॉक्स आएगा, जहां Accept पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ये लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है।
- अब आपके यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी। जिसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.