नई दिल्ली : क्या यह मुमकिन है कि कोई शख्स अपनी दो अरब डॉलर की कंपनी को महज एक डॉलर (One Dollar) यानी 73 रुपये में बेच दे। जी हां ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। वास्तव में ऐसा यूएई में हुआ है। यहां भारतीय मूल (Indian Origin) के अरबपति बीआर शेट्टी (BR Shetty) ने अपने 2 अरब डॉलर के करोबार को महज 73 रुपये में बेच दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक बीआर शेट्टी ने अपनी 2 अरब डॉलर की कंपनी फिनाब्लर पीएलसी (Finablr PLC) को इजराइल- यूएई (Israel-UAE) की कंजोर्टियम कंपनी को महज 1 डालर (One Dollar) में बेच दिया है। हालांकि, यह कदम उन्होंने किसी चैरिटी के लिए नहीं उठाया बल्कि मजबूरी में उठाया है। बताया जा रहा है कि शेट्टी की कंपनियों पर अरबों डॉलर का कर्ज है और उनकी कंपनी के खिलाफ फर्जीवाड़े की जांच भी की जा रही है।
इससे पहले साल 2019 उनकी कंपनियों के शेयरों पर स्टॉक एक्सचेंजों में कारोबार करने को लेकर रोक लग गई थी। जिसके बाद उनकी कंपनियों की साख खत्म हो समाप्त हो जाने से कोई भी उनमें निवेश करने को तैयार नहीं था। ऐसे में दो देशों के बीच बने कंसोर्टियम ने इस कंपनी को लेने का निर्णय लिया है। पिछले साल दिसंबर महीने में फिनाब्लर के कारोबार की की मार्केट वैल्यू 1.5 बिलियन पाउंड (2 बिलियन डॉलर) रह गई थी, जबकि उस पर एक अरब डॉलर का कर्ज बताया जा रहा था।
500 रुपये लेकर यूएई गए थे बीआर शेट्टी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीआर शेट्टी 70 के दशक में करीब 500 रुपये लेकर यूएई गए थे और वहां बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अपने करियर की शुरुआत की थी। शेट्टी ने साल 1970 में एनएमसी हेल्थ की शुरुआत की। उन्होंने हेल्थकेयर इंडस्ट्री में काफी पैसे बनाए थे। इसके बाद उन्होंने साल 1980 में यूएई एक्सचेंज की शुरुआत की। जो आगे चलकर साल 2012 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.