मनीष कुमार, नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। कोरोनाकाल में भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 18 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डालर की नयी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। खबर के मुताबिक इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 77.8 करोड़ डॉलर से घटकर 578.568 अरब डॉलर पर था।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर की नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 578.568 अरब डॉलर पर था।
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षावधि में एफसीए 1.382 अरब डॉलर बढ़कर 537.727 अरब डॉलर हो गई है। इसी तरह समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.008 अरब डॉलर बढ़कर 37.020 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.2 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 1.515 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा मुद्रा भंडार भी 16 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.870 अरब डॉलर हो गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.