---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे करीब पौने पांच लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बेकाबू हालात से निपटने को सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। दूसरी ओर केंद्र व राज्य सरकारें लोगों की मदद को आगे आ रही हैं।
इस बीच अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं तो फिर यह खबर आपके बड़े ही काम आने वाली है। पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लोगों के खाते में केंद्र सरकार 11वीं किस्त जारी करने पर विचार कर रही है। कुछ मीडियो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त सरकार अप्रैल तक ट्रांसफर कर सकती है।
सरकार ने इस योजना की शुरुआत किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए की है, जिसका करीब 12 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिल रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि देती है। बैंक अकाउंट के जरिए से हर चार महीने पर ये राशि दो-दो हजार की किस्त में दी जाती है।नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त एक जनवरी, 2022 को ट्रांसफर की थी।
और पढ़िए -पीएफ कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा इतने लाख रुपये तक का फायदा, जानें सबकुछ
यूं करें अपने ऐप्लीकेशन स्टेटस की जांच
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के दाईं ओर 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें।
- अब ऑप्शन में से Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- स्टेटस देखने के लिए आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर जैसे कुछ डिटेल दर्ज करने होंगे।
- यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे लोगों को नहीं मिल रहा योजना का फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ संस्थागत किसानों को नहीं मिलता है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलता है।
इसके अलावा, केंद्र सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्रियों, राज्य सरकारों के पूर्व या वर्तमान मंत्रियों को, लोकसभा या राज्यसभा या राज्य विधानसभा या विधान परिषद के सदस्यों को, नगर निगमों या जिला पंचायतों के पूर्व या वर्तमान मेयरों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.