---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: सोना खरीदारों के लिए शादी-विवाह के सीजन में अच्छी खबर है। लगातार दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों में सोना करीब 1000 रुपये और चांदी 2500 रुपये तक सस्ता हुआ है।
इस गिरावट के साथ सोने का रेट एकबार फिर 48000 रुपये के नीचे आ गया वहीं चांदी की कीमत 61000 रुपये के करीब आ गई है। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सस्ता सोना-चांदी खरीदने का बढ़ियां मौका है। क्योंकि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी दर्ज की जा सकती है।
शुक्रवार को सोना 613 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 47915 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 48528 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1467 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61220 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 62687 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
ऑलटाइम हाई से सोना 8285 और चांदी 18760 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तरह सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8285 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18760 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह आज 24 कैरेट सोना 47915 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47723 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43890 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35936 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28030 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी का ताजा रेट
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 48200, Silver Price : Rs. 63200
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 45740, 24ct Gold : Rs. 49900, Silver Price : Rs. 67700
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 67700
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 67700
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 67700
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49000, Silver Price : Rs. 63200
सूरत- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49000, Silver Price : Rs. 63200
पुणे- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49900, Silver Price : Rs. 63200
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
पटना- 22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.