---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: शादी-ब्याह के सीजन में सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का मन बना रहे हैं लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। लगातार दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से सोने-चांदी के खरीदार बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार (28 January) को भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 447 रुपये सस्ता होकर 48181 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है।
और पढ़िए -Budget 2022: कोरोना प्रतिबंधों के कारण इस साल बजट सत्र से पहले नहीं होगा हलवा समारोह
वहीं यह पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 48528 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी 1004 रुपये सस्ता होगा कर 61683 रुपये प्रति किलो पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 62687 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
ऑलटाइम हाई से सोना 8019 और चांदी 18297 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के साथ आज सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8019 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। सोना ने अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18297 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48181 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47988 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44134 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36136 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28186 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.