---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सोने की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोना तकरीबन 2000 और चांदी करीब 3000 रुपये सस्ता हुआ। सोने-चांदी की कीमत में इतनी बड़ी गिरावट से उम्मीद की जा रही है कि एकबार भी सर्राफा बाजार में रौनक लौट सकती है।
शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 1973 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50667 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 2975 रुपये सस्ता होकर 65174 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 68149 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 1973 रुपये सस्ता होकर 50667 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 1866 सस्ता होकर 504640 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 1716 सस्ता होकर 46411 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 1405 रुपये सस्ता होकर 38000 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 1096 रुपये सस्ता होकर 29640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 3660 और चांदी 11831 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद शुक्रवार सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5533 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा था। आपको बता दें सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14806 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.