Gold Price Update: सोना खरीदारों की चमकी किस्मत, इतने हजार रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
Gold Price Update: शादी ब्याह के लगन में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोना और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
सोमवार को 24 कैरेट सोना 160 रुपये महंगा होकर 50305 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 159 महंगा होकर 50104 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 147 महंगा होकर 46079 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 120 रुपये महंगा होकर 37729 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 94 रुपये महंगा होकर 29428 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
ऑलटाइम हाई से सोना 5895 और चांदी 19938 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5895 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19938 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत में हलचल
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 82 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।