Gold Price Today: सोने की कीमत में बंपर तेजी, फिर भी 3161 रुपये मिल रहा है सस्ता
Gold Price Today: 17 अप्रैल शुरू हो रहे शादी-ब्याह के अगर आप भी सोना-चांदी या फिर इसके गहने खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके लिए सर्राफा बाजार का ताजा हाल जान लेना बेहद जरूरी है।

Gold Price Today: 17 अप्रैल शुरू हो रहे शादी-ब्याह के अगर आप भी सोना-चांदी या फिर इसके गहने खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके लिए सर्राफा बाजार का ताजा हाल जान लेना बेहद जरूरी है। शादियों के सीजन शुरू होने के कारण सर्राफा बाजार में सोने की मांग में तेजी और रूस-यूक्रेन की बीच जारी युद्ध की वजह से पीली धातु की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के लगातार तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है।
हालांकि इस तेजी के बावजूद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3161 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। जबकि चांदी 10955 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है। फिलहाल सोना करीब 53000 रुपये और चांदी 69000 रुपये की दर से मिल रही है। आज सोना की कीमत में 417 रुपये और चांदी के रेट में 1192 रुपये की तेजी देखी जा रही है। इससे पहले मंगलवार को सोना 112 रुपये और चांदी 161 रुपये महंगी हुई थी।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन (13 April) बुधवार को सोना 417 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 53039 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना को 52622 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1192 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 69025 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन चांदी 67833 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना आज 29 रुपये की तेजी के साथ 52907 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 192 रुपये की बढ़त के साथ 68982 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।
और पढ़िए - पीएफ खाताधारक ना हो परेशान, एसएमएस सहित इन तरीकों से चेक करें पैसा, जानिए डिटेल
ऑलटाइम हाई से सोना 3161 और चांदी 10955 रुपये मिल रहा है सस्ता
हालांकि इस तेजी के बावजूद सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3161 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10955 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 53039 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 52827 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 48584 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39779 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 31028 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.41 डॉलर की तेजी के साथ 1967.7 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 25.46 डॉलर की तेजी के साथ 0.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 73800
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 68800
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 68800
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 49870, 24ct Gold : Rs. 54400, Silver Price : Rs. 73800
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 73800
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 73800
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 73800
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 49420, 24ct Gold : Rs. 53540, Silver Price : Rs. 68800
सूरत- 22ct Gold : Rs. 49420, 24ct Gold : Rs. 53540, Silver Price : Rs. 68800
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 49400, 24ct Gold : Rs. 53890, Silver Price : Rs. 68800
पुणे- 22ct Gold : Rs. 49400, 24ct Gold : Rs. 53890, Silver Price : Rs. 68800
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 49160, 24ct Gold : Rs. 53610, Silver Price : Rs. 68800
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 49160, 24ct Gold : Rs. 53610, Silver Price : Rs. 68800
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 49160, 24ct Gold : Rs. 53610, Silver Price : Rs. 68800
पटना- 22ct Gold : Rs. 49400, 24ct Gold : Rs. 53890 Silver Price : Rs. 68800
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here- News 24 APP अभी download करें