---- विज्ञापन ----
News24
Gold Price Today: शादी-ब्याह के सीजन में अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। शादी-ब्याह का लगन में आपके पास सस्ता सोना और चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है। पिछले कई दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में पीली धातु खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आज सोना के दाम में 731 रुपये और चांदी की कीमत 589 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 59000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन (13 May) शुक्रवार को सोना 731 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50387 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 871 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51118 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।। वहीं आज चांदी 589 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 59207 रुपये के स्तर पर खुली है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Price) 1654 रुपये सस्ता होकर 59796 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
और पढ़िए - E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड धारक ना हों परेशान, मिल रहे तगड़े फायदे, जानिए डिटेल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने के दाम में नरमी देखी जा रही है, हालांकि यहां चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर आज सोना 78 रुपये की गिरावट के साथ 50096 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 169 रुपया महंगा होकर 58920 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5813 और चांदी 20773 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5813 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 20773 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50387 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50185 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46154 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29476 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार के उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, हालांकि चांदी की कीमत में वहां भी नरमी देखी जा रही है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.46 डॉलर की तेजी के साथ 1,822.95 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
और पढ़िए – Petrol Diesel Price: आम आदमी को लगेगा बड़ा झटका, फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 58700
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 58700
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 63400
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 47640, 24ct Gold : Rs. 51970, Silver Price : Rs. 63400
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 63400
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 63400
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 63400
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 46510, 24ct Gold : Rs. 50730, Silver Price : Rs. 58700
सूरत- 22ct Gold : Rs. 46510, 24ct Gold : Rs. 50730, Silver Price : Rs. 58700
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 46480, 24ct Gold : Rs. 50700, Silver Price : Rs. 58700
पुणे- 22ct Gold : Rs. 46480, 24ct Gold : Rs. 50700, Silver Price : Rs. 58700
भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 63400
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 46600, 24ct Gold : Rs. 50820, Silver Price : Rs. 58700
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 46600, 24ct Gold : Rs. 50820, Silver Price : Rs. 58700
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 46600, 24ct Gold : Rs. 50820, Silver Price : Rs. 58700
पटना- 22ct Gold : Rs. 46480, 24ct Gold : Rs. 50700, Silver Price : Rs. 58700
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.