नई दिल्ली: सोना खरीदारों के लिए खबर थोड़ी अच्छी, थोड़ी खट्टी है। मार्च तक जहां सोने की कीमत में जहां नरमी देखने को मिल रही थी तो वहीं अप्रैल से शुरुआत से ही सोना लगातार चढ़ता जा रहा है। अप्रैल के पहले दो दिनों में ही सोने की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी सोना चमका और इसकी कीमत 45 हजार के करीब पहुंच गई। इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 44380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
आपको बता दें कि साल 2021 में शुरुआती तीन महीनों में सोना 5500 रुपए से अधिक सस्ता हुआ, जबकि सिर्फ मार्च महीने में सोने की कीमत में 1300 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जबकि चांदी के भाव 1400 रुपए तक चढ़ गए। 1 किलोग्राम सिल्वर का रेट 65000 रुपए के करीब पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें : Gold Price Update: सोना खरीदारों के लिए बड़ी खबर,अब भी करीब 11300 रुपये सस्ता मिल रहा है गोल्ड, यहां जानें नई कीमत
बाजार जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर के स्टिमुअस पैकेज के ऐलान में देरी के कारण मंहगाई बढ़ने की उम्मीद तेज हो गई है। ऐसे में सोने में निवेश बढ़ा है। वहीं कोरोना वायरस के दूसरी लहर ने एक बार फिर से निवेशकों को सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुनने की ओर आकर्षित किया है, जिसके कारण सोने की मांग बढ़ी और कीमत में तेजी लौट रही है।
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें अगले दो महीनों में सोने के दाम में तेजी आ सकती है। जल्द ही सोने के भाव 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। सोने में निवेश बढ़ने से कीमत में तेजी आएगी। वहीं चांदी की कीमत एक बार फिर से 70 हजार के पार होगी।
देश के चार महानगरों में सोने के कीमत पर नजर डाले तो शुक्रवार को दिल्ली में 47,800 रुपए, मुंबई 44380 रुपए, कोलकाता 47000 रुपए और चेन्नई में सोना 46210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था।
गौरतलब है कि पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में सोने ने करीब 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था और अब सोना 44,113 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है। इस तरह सोना अपने ऑल टाइम हाई से 13000 रूपये तक सस्ता हो चुका है। 2020 में सोना 28 फीसदी तक चढ़ा था और अब 12 हजार रुपये से भी अधिक गिर चुका है। सिर्फ इसी साल में भी सोने में भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं, चांदी में भी 10 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.