नई दिल्ली: नए वित्तीय साल 2021 के पहले दिन एक अप्रैल को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली। 1 अप्रैल को सोने की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हुई और सोने की कीमत 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। शुक्रवार को सोना 729 रुपए की तेजी के साथ बढ़कर 44919 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
गुरुवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 44919 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 44739 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 41146 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंट गया। जबकि 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 33689 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में 875 रुपए की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही चांदी कीमत 62862 रुपए से बढ़कर 63737 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
सोने की कीमत में आई तेजी पर जानकारों का कहना है कि अमेरिकी बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर के स्टिमुअस पकेज के ऐलान में देरी के कारण मंहगाई बढ़ने की उम्मीद तेज हो गई है। ऐसे में सोने में निवेश बढ़ा है। वहीं कोरोना वायरस के दूसरी लहर ने एक बार फिर से निवेशकों को सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुनने की ओर आकर्षित किया है, जिसके कारण सोने की मांग बढ़ी और कीमत में तेजी लौट रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11300 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.