---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली : अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने-चांदी की कीमत में अच्छी गिरावट देखने को मिली। सोना इस हफ्ते सोमवार को 47425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को सोना वायदा 47,000 के नीचे बंद हुआ।
इस हफ्ते सोना 557 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है। वहीं गुरुवार को चांदी 64150 रुपये पर बंद हुआ। इस हफ्ते चांदी करीब 1100 रुपये प्रति किलो तक सस्ता हुआ है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर कमोडिटी बाजार बंद रहा। वहीं इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों सोने की कीमत में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इस हफ्ते सोने-चांदी की चाल
इस तरह इस हफ्ते में अब तक सोने में 557 रुपये की गिरावट दर्ज की है। इस हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,573 रुपये पर था जो गुरुवार को 47,016 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। चांदी 1,087 रुपये सस्ती हुई है। इसी के साथ चांदी का रेट गुरुवार को 63362 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
ऑलटाइम हाई से सोना 9200 रुपये और चांदी 16600 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 9200 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16628 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 47016 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 46030 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43061 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35258 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 27501 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। अमेरिका में सोने का कारोबार 3.44 डॉलर की तेजी के साथ 1,797.68 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा। जबकि चांदी का करोबार 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 24.11 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.