नई दिल्ली: शादी-ब्याह के सीजन में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं या फिर सोने के गहने बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमत में गिरावट का दौर लगातार जारी है और इसकी कीमत में पिछले 7 महीने में तकरीबन 13 हजार रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। आपको बता दें कि पिछले साल 2020 में 7 अगस्त को सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमत इस दिन 56200 के पार हो गई थी। इस कीमत से अगर तुलना करें तो सोने की कीमत में अबतक तकरीबन 13 हजार तक की गिरावट आ चुकी है। दिल्ली में शुक्रवार को सोना के सोना 44,059 रुपये प्रति दस ग्राम था। वहीं चांदी की कीमत 65,958 रुपए प्रति किलोग्राम है।
जानकारों के मुताबिक सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट आने और रुपये के मूल्य में वृद्धि से घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं में शुक्रवार को कमजोरी देखने को मिली थी। अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना गिरावट के साथ 1,707 डालर प्रति औंस और चांदी भी नरम हो 25.67 डालर प्रति औंस पर थी।
अगर आप शादी ब्याह के लिए खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। हां, अगर आपको सोने में निवेश करना है तो आप कुछ समय रुक सकते हैं। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और सस्ता होगा। माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेगी। यानी इस हिसाब से भारतीय रुपयों में देखा जाए तो सोना करीब 38,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के करीब पहुंच सकता है।
इसे भी पढ़ें : Gold Price: सबसे सस्ता सोना चाहिए तो इन शहरों में जाएं, जानें यहां के ताजा भाव
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की चिंताएं अब लोगों के मन से दूर हो रही है। लिहाजा लोग अब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को नहीं खरीद रहे हैं। निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया है। लिहाजा आने वाले दिनों में कीमतें और गिर सकती है। घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम गिरकर 42 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर आ सकते है। साथ ही इन लोगों का कहना है कि अगले 15 दिन और सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी रह सकता है। लेकिन, इसके दिवाली तक फिर से 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्ताव में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। लेकिन अब एक अक्टूबर से सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इससे भी सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.