नई दिल्ली: होली के बाद से कोराना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ने लगा है। कई राज्य लॉकडाउन की कगार पर हैं। कुछ राज्यों में कुछ ज्यादा प्रभावित शहरों में लॉकडाउन लग भी चुका है। ऐसे में सोना ने एक बार फिर छलांग लगानी शुरू कर दी है। हर रोज सोने का भाव अब गिरने की बजाय चढ़ना शुरू कर दिया है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो फिर सोना उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है। देखने वाली बात है कि कोरोना संक्रमण जब पीक पर था तब अगस्त 2020 में सोने का भाव 56 हजार प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुका था। ऐसे में गोल्ड लवर्स के चेहरे पर भले उदासी थी पर गोल्ड में इन्वेस्ट करने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई थी। सोने के बढ़ते भाव ने इन्वेस्टर्स का ध्यान एक बार फिर खींचना शुरू कर दिया है। इधर कोरोना के बढ़ते केसेज ने शादी-विवाह के माहौल को भी फीका कर दिया है। वहीं शादियों में यदि आप चाहते हैं कि गोल्ड की चमक फीकी न पड़े तो अब भी देश के कुछ शहरों में सोने को सस्ते दर में खरीद सकते हैं।
आज जहां देश में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 43910 रुपए है वहीं देश के कुछ शहरों में ये भाव प्रति 10 ग्राम 42260 रुपए ही है। पिछले तीन दिनों में सोने का भाव 700 रुपए तक मजबूत हुआ है। अब माना जा रहा है कि ये भाव घटने की बजाय धीरे-धीरे बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें : सोने की कीमत में हिचकोले से ग्राहकों की बढ़ी उम्मीदें, गिरे इतने दाम, जानिए ताजा भाव
इन शहरों में मिल रहा सस्ता सोना:
मैसूर, विशाखापटनम, मंग्लौर, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा, हैदराबाद, केरला बंग्लोर में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 42260 रुपए है। वहीं चेन्नई, कोयम्बटूर में ये भाव 42780 रुपए है।
यहां मिल रहा सबसे महंगा सोना:
कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, वड़ोदरा, अहमदाबाद में सोने का भाव 44 हजार प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर है। यानी इन शहरों में सोना खरीदना महंगा सौदा होगा।
पिछले दिनों ऐसे बढ़ा सोने का भाव:
बुधवार को 22 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 640 रुपए उछलकर 43620 रुपए हो गया। वहीं अब दो दिन बाद ये रेट 43900 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है। जबकि बंग्लुरु, हैदराबाद, केरल, भुवनेश्वर, मंग्लोर और मैसूर में प्रति 10 ग्राम का भाव 42250 रुपए हो गया था। दो दिन पहले ये भाव 41350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रहा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.