नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजार में इन दिनों सोना-चांदी की कीमत स्थिर नहीं है, जिसके चलते ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सोना-चांदी के दाम में मंगलवार को फिर बदलाव देखने को मिला है। सोना सस्ता हुआ और चांदी की कीमत तेजी आई है। 17 दिसंबर के बाद से सोना एक बार फिर 50 हजारी हो गया है।
इससे पहले सोना 8 दिसंबर को 50 हजार पहुंचा था। वहीं, चांदी की कीमत में भी तेजी आई है और वह 67 हजार के पार पहुंच गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को बाजार खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50, 210 रहा।
हालांकि एक दिन पहले यानी सोमवार को बाजार खुलने पर सोना लगभग दो महीने के उछाल यानी 50, 775 पर था और बंद होने पर इसकी कीमत 50, 308 रही. इस हिसाब से अगर देखा जाए तो सोने की कीमत में आज कमी आई है। उधर, चांदी भी हर रोज नई ऊचाइयों पर पहुंच रहा है। बाजार खुलने पर आज चांदी की कीमत 67, 353 रही।
एक दिन पहले बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 69, 785 थी और बंद होने पर 67, 192 रही. इस लिहाज से देखा जाए तो चांदी की कीमत में आज फिर उछाल आया है। बाजार खुलने पर आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 67, 353 रही।
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में माने जाते हैं। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया जाता है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।
- जानिए क्या है सोने की कीमत
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोना 411 रुपये की तेजी के साथ 50,715 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 411 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,715 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.