नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंदी के चलते आय दिन सोना-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर ग्राहकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सर्राफा मार्केट में शुक्रवार को भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 135 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50798 रुपये के स्तर पर खुला और बाद में 242 रुपये तेज होकर 50905 रुपये पर बंद हुआ। वहीं जिस चांदी के हाजिर भाव में सुबह 1149 रुपये का बड़ा उछाल आया था, उसमें शाम को और बढ़ोतरी हो गई। चांदी आज 1399 रुपये प्रति किलो उछल कर 61558 रुपये पर बंद हुई।
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में तीन दिन से लगातार गिर रहा सोना आज उठ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मजबूती के कारण राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 324 रुपये बढ़कर 324,704 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी 1,598 रुपये से बढ़कर 62,972 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,910 अमेरिकी डॉलर पर और चांदी 24.35 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "यूरोप में ताजा लॉकडाउन के उपायों के डर से कोरोनोवायरस के मामलों में मौजूदा बाजार अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है।
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.