नई दिल्ली: दिवाली धनतेरस भले ही बीत गए, लेकिन भारत में अभी भी फेस्टिव सीजन चल रहा है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए सुनसान पड़े बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है, जिसे लेकर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम इन दिनों स्थिर नहीं हैं। लगातार बढ़ते-घटते सोना-चांदी के दाम के बीच ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कल यानि बुधवार को देवोत्थान एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा।
उससे पहले मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। अगर आप यहां किसी की शादी है तो सोना-चांदी खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। कोरोना वैक्सीन के आने की खबरों के बीच दुनियाभर में निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी है, जिससे घरेलू मार्केट में कीमतें 1500 रुपये तक गिर गई हैं।
- जानिए आज क्या रहे सोना-चांदी के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार 24 नवंबर को 10 ग्राम सोने का भाव 1049 रुपये कम हो गया। वहीं चांदी की कीमतों में 1588 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीन जल्द आने की संभावना से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा इस महीने गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में 10 लाख औंस की गिरावट आई है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,049 रुपये गिरकर 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में कीमती धातु 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,588 रुपये सस्ती हो गई। इसके दाम कम होकर 59,301 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। इसके पहले सोमवार के कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,889 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
- जानिए दाम गिरने की वजह वजह
एस्ट्रजेनिका ने सोमवार को अपनी कोरोना वैक्सीन के बारे में कहा कि यह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में विकसित हुई है। यह वैक्सीन दूसरी कंपनियों की कोरोना वैक्सीन के मुकाबले काफी सस्ती है और 90% तक प्रभावी हो सकती है। इस खबर के बाद सोने की सुरक्षित निवेश मांग घटी है। उधर, खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयरमैन जेनेट येलेन को अमेरिका का अगला ट्रेजरी सचिव बनने की योजना बना रहे हैं। इस खबर का भी कारोबारियों ने स्वागत किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.