Gold Price Today : कोरोना संकट और अब कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही अच्छी खबरों के बीच सोने की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। पिछले तीन महीने से सोना लगातार सस्ता हो रहा है। हालांकि बीच-बीच में सोने-चांदी की कीमत में कभी-कभी बढ़ोतरी भी देखी जा रही है। कुल मिलाकर शादी-व्याह के सीजन में सोने-चांदी की मांग में बढ़ोतरी के बावजूद कीमत में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। हालांकि मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में उछाल दर्ज की गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 514 रुपये की तेजी के साथ 48,847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 1,046 रुपये की तेजी के साथ 63,612 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोमवार को सोना 48,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी 62,566 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार के जानकरों के मुताबिक सोने की वैश्विक कीमत में तेजी और रुपये के मूल्य में आई गिरावट का असर भारतीय में सोने और चांदी की कीमत पर पड़ा। आपको बता दें कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 73.63 (प्रारंभिक आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,845 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 23.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
गौरतलब है कि अगस्त को सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सबसे ऊचे स्तर पर पहुंच गया था। उस दिन चांदी भी 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। लेकिन उसके बाद से इनमें काफी गिरावट आई है। शुक्रवार को सोना 49290 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। इस तरह रिकॉर्ड स्तर से इसमें 6964 रुपये की गिरावट आ चुकी है। इसी तरह चांदी की कीमत भी 12408 रुपये कम हुई है। शुक्रवार को चांदी 63600 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई।
42000 रु तक पहुंच सकती है सोने की कीमत
सर्राफा बाजार जानकारों की माने तो कोरोना वैक्सीन के टलते शेयर बाजार में उछाल के साथ-सात सोने में बिकवाली बढेगी। सोने से होल्डिंग कम हो रही है, जिसके चलते कीमत में गिरावट आएगी और सोना गिरकर 42000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। सर्राफा बाजार जानकारों की माने तो फरवरी 2021 तक सोने की कीमत गिरकर 42000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकते हैं, जबकि चांदी की कीमत 62000 रुपए तक पहुंच सकता है। पिछले तीन हफ्ते में सोने का भाव 4000 रुपये तक गिर चुका है। गौरतलब है कि सोना अगस्त महीने में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा था. यह सोने का सबसे उच्चतम स्तर था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.