नई दिल्लीः अगर आप सोना-चांदी की खरीदारी का मन बना चुके हैं तो यह मौका आपके लिए बहुत अच्छा है। सोना-चांदी की कीमत लगातार नीचे फिसलती जा रही है, जिससे ग्राहकों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सुस्त संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गुरुवार को 608 रुपये की गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी भी 1,214 रुपये कमजोर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोना भाव 608 रुपये गिरकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी 1,214 रुपये घटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
पिछले सत्र के कारोबार में सोना 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 608 रुपये टूटा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के रुख को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,943.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.83 डॉलर प्रति औंस पर रही।
पटेल ने कहा, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की खुला बाजार समिति की बैठक के बाद डालर सूचकांक के उछलने से सोने में बिकवाली का जोर रहा। अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 2023 तक ब्याज दरों को शून्य के करीब बनाये रखने का संकेत दिया है। फेडरल रिजर्व ने आर्थिक रिकवरी की गति धीमी रहने के मद्देनजर यह संकेत दिया है।
- विदेशी बाजारों में भी सोने के भाव में गिरावट
विदेशी बाजार में आज हाजिर सोना 0.3% गिरकर 1,954.42 डॉलर प्रति औंस हो गया। दूसरी कीमती धातुओं में चांदी 0.8% गिरकर 27 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लेटिनम 0.9% गिरकर 959.58 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिका के केंद्रीय बैक फेडरल रिजर्व के पॉलिसी मेकर्स ने संकेत दिया कि उनकी बेंचमार्क शॉर्ट टर्म ब्याज दर कम से कम 2023 तक शून्य के आसपास रहेंगी।
..
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.