नई दिल्लीाः केद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चल रही है। सरकार जिसके तहत अब तक 2000-2000 रुपये की 7 किस्त अकाउंट में डाल चुकी है। किसानों को अब आठवीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
उम्मीद है कि मार्च के पहले सप्ताह में केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये डाल सकती है, जिसकी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। यह राशि छोटे और सीमांत किसानों को भेजी जाती है, जिन्हें साल में 6000 रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं.
आमतौर पर देखा गया है कि पीएम किसान स्कीम की किस्त को जिस माह में वह आने वाली होती है, उसके पहले सप्ताह में ही लाभार्थी किसानों के खाते में भेज दिया जाता है। लिहाजा अगल किस्त मार्च के पहले सप्ताह में ही किसानों के खाते में आ जाने का अनुमान है।
- सूची में ऐसे चेक करें नाम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी 8वीं किस्त के लिए बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यह लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड हो जाती है, जिसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है।
- नाम चेक करने का तरीका
pmkisan.gov.in पर क्लिक करें।
वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं।
लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।
अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें।
इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी।
जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं।
- जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन करा सकते हैं। किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नहीं तो ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए।
https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर जाएं।
‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आधार नंबर डालना होगा। साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
आपके सामने जो फॉर्म आएगा, उसमें आपको अपनी पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भी भरनी होगी।
इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.