नई दिल्लीः दिवाली और धनतेरस से पहले मोदी सरकार आपको एक बड़ी राहत देने जा रही है। अगर आपने लॉकडाउन में आरबीआई के लोन मोरेटोरियम की सहायता ली थी तो अब आपको ब्याज पर ब्याज भरने से निजात मिलने वाली है। सरकार ने पहले बताया था कि 6 महीने के मोरेटोरियम पीरियड के लिए कंपाउंड इंटरेस्ट माफ किया जाएगा। हालांकि 2 करोड़ तक का लोन लेने वालों को ही यह छूट मिलेगी। बता दें कि कोरोना की महामारी के चलते आर्थिक समस्या से जूझ रहे लोगों को मोरेटोरियम का विकल्प दिया गया था। यह सुविधा 1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक मिली थी। मोरेटोरियम में ब्याज पर ब्याज से छूट को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दिए हैं।
सरकार की इस योजना के तहत, लोन लेने वालों को कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के बदले मार्च और अगस्त के बीच 6 महीने की अवधि के लिए अपनी लोन राशि पर साधारण ब्याज का भुगतान करना है। अगर लोन लेने वालों ने समय पर अपनी ईएमआई चुकाई है, उन्हें बैंक की ओर से कंपाउंड इंटरेस्ट रेट और सिंपल इंटरेस्ट रेट के अंतर के बराबर की राशि का कैशबैक मिलेगा।
ब्याज पर ब्याज से छूट के लिए कौन हैं योग्य
एमएसएमई लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, क्रेडिट कार्ड बकाया, ऑटोमोबाइल लोन, पर्सनल लोन और कंजम्पशन लोन स्कीम के कर्ज लेने वाले। हालांकि लोन की रकम 2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 29 फरवरी, 2020 तक लोन अकाउंट स्टैंडर्ड होना चाहिए।
कर्ज देने वाली संस्था को बैंकिंग कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, सहकारी बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी होना चाहिए। पेमेंट ग्राहक के लोन अकाउंट में किया जाएगा. अगर आपने मोरेटोरियम का विकल्प नहीं भी चुना है तो भी आप स्कीम के तहत पात्र हैं।
बता दें कि इस स्कीम के तहत चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 1 मार्च, 2020 और 31 अगस्त, 2020 के बीच की अवधि के लिए ग्राहक के लोन अकाउंट में जमा किया जाएगा। 29 फरवरी, 2020 को ब्याज दर के अनुसार कैलकुलेशन किया जाएगा।
- जानिए कितनी होगी बचत
- 25 लाख के होम लोन पर
- लोन की राशि- 25 लाख रुपये
- ब्याज दर- 8 फीसदी सालाना
- मोरेटोरियम अवधि- 6 महीने
- कंपाउंड इंटरेस्ट- 101682 रुपये
- सिंपल इंटरेस्ट- 100000 रुपये
- ब्याज की बचत- 1682 रुपये
- 2 करोड़ के होम लोन पर
- लोन की राशि- 2 करोड़ रुपये
- ब्याज द- 8 फीसदी सालाना
- मोरेटोरियम अवधि- 6 महीने
- कंपाउंड इंटरेस्ट- 813452 रुपये
- सिंपल इंटरेस्ट- 800000 रुपये
- ब्याज की बचत- 13452 रुपये
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.