नई दिल्ली : लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तकरीबन 8 महीने से जारी तनाव और विवाद के बीच चीन की एक कंपनी (Chine Company) को भारत में बड़ा ठेका मिल गया है। चीनी कंपनी को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का ठेका मिला मिला है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के एक सेक्शन का ठेका चीनी कंपनी को मिला है। चीनी कंपनी ने पिछले साल जून में प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई थी, लेकिन सीमा पर जारी विवाद के कारण ठेका रोक दिया गया था।
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के एक हिस्से का ठेका चीनी कंपनी शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Shanghai Tunnel Engineering Company) को दिया है। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक के बीच 5.6 किलोमीटर के अंडरग्राउंड स्ट्रेच का निर्माण करेगी।
एनसीआरटीसी (NCRTC) का कहना है कि निर्धारित प्रक्रिया और दिशानिर्देशों के बाद ही चीनी कंपनी को यह ठेका दिया गया है। एनसीआरटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'अब 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी सिविल वर्क टेंडर को जारी किया जा चुका है। इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए निर्माण कार्य जारी है।' साथ ही उन्होंने कहा कि परियोजना का काम निर्धारित समय (2025) तक पूरा कर लिया जाएगा।
वहीं कंपनी का कहना है कि कई एजेंसियों ने इसके लिए बोली लगाई गई थी। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर स्वीकृति लेनी होती है। इस बोली को निर्धारित प्रक्रिया और दिशानिर्देशों के बाद ही इजाजत दी गई है।
आपको बता दें कि 82-किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को एशियाई विकास बैंक (ADB) की आर्थिक मदद से तैयार किया जा रहा है। ADB के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी सदस्य देशों को बिना किसी भेदभाव के बोली प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देनी होती है। इसलिए उसके नियमों के मुताबिक एडीबी का कोई भी सदस्य देश निविदा प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। चीन भी एडीबी का सदस्य है।
गौरतलब है कि NCRTC ने 2019 को न्यू अशोक नगर से दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद तक सुरंग के निर्माण के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। पांच कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई। ये सभी इसके लिए योग्य थे। पांच कंपनियों में से, शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड सभी मापदंडों पर योग्य पाने के बाद ठेका दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.