---- विज्ञापन ----
News24
Share Market Today: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज एकबार भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार (27 May) सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुला है।
आज सेंसेक्स 450 से ज्यादा और निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर खुला है। वहीं आज शुक्रवार को भारतीय रुपया 77.59 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि यह गुरुवार को यह 77.57 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 476 अंकों के फायदे के साथ 54729 के स्तर पर पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी (NSE Nifty) 156 अंकों की बढ़त के साथ 16326 के स्तर खुला। आज करीब 1409 शेयरों में तेजी आई, 336 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
और पढ़िए - Gold Price Update: खुशखबरी, बहुत सस्ता हो गया सोना, जल्द कर लें खरीदारी !
आज चढ़ने और गिरने वाले बड़े शेयर
- आज शुरूआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी है। आईटी पैक की शानदार तेजी के दायरे में निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स को देखें तो 3 शेयर आईटी के हैं। आज टेक महिंद्रा 2.58 फीसदी और एचसीएल टेक 2.50 फीसदी ऊपर है। बजाज फिनसर्व 2.38 फीसदी ऊपर है। इंफोसिस में 2.30 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और इंडसइंड बैंक 2.27 फीसदी चढ़ा है।
- ओएनजीसी में 2.57 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.70 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। एनटीपीसी 1.17 फीसदी तो पावर ग्रिड 0.97 फीसदी नीचे हैं। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 0.81 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है।
और पढ़िए - 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर सरकार मेहरबान, 1 जुलाई से फिर बढ़ सकती है सैलरी!
गुरुवार को ये रहा था बाजार का हाल
इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 503 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी लेते हुए 54,252 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 144 अंक या 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16,170 के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.