---- विज्ञापन ----
News24
Share Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लगातार पांच दिनों कि गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते से पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रूख है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 480 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 53,410 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 164 अंक या 1.04 फीसदी उछलकर 15,972 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
और पढ़िए - Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के जारी हुए नए दाम, जानें- आज का लेटेस्ट रेट
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,426 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 923 शेयर तेजी के साथ और 428 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 75 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 20 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 22 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 49 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 107 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के टॉप गेनर्स को देखें तो टाटा मोटर्स सबसे ऊपर 7.44 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है और अपोलो हॉस्पिटल्स 3.33 फीसदी ऊपर है। सन फार्मा 3.23 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। अदानी पोर्ट्स 2.73 फीसदी और यूपीएल 2.55 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों में सिर्फ एनटीपीसी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है।
पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 1158 अंक या 2.14 फीसदी फिसलकर 52,930 के स्तर पर आ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 359 अंक श 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15,808 के स्तर तक लुढ़क कर बंद हुआ था।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.