---- विज्ञापन ----
News24
Share Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 589 अंक या 1.09 फीसदी टूटकर 53,499 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 169 अंक या 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 15,998 के स्तर पर खुला।
लाल निशान पर खुलने के बाद भी दोनों सूचकांकों में गिरावट का दौर जारी रहा। बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में गिरावट बढ़ गई और ये 850 अंक टूट गया है। 850.78 अंकों यानी 1.57 फीसदी की गिरावट पर ये 53,237.61 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 255.10 अंक यानी 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 15,912 पर कारोबार कर रहा है।
और पढ़िए - Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के जारी हुए नए दाम, जानें- आज का लेटेस्ट रेट
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,584 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 507 शेयर तेजी के साथ और 985 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 92 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 23 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 76 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 55 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 138 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
इससे पहले बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुला, मगर दिनभर के कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 276 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 73 अंक या 0.45 फीसदी फिसलकर 16,167 के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.