---- विज्ञापन ----
News24
Share Market: आज और कल राष्ट्रीय अवकाश होने के चलते शेयर बाजार सहित करेंसी मार्केट और डेरिवेटिव मार्केट बंद रहेंगे। इन दो दिनों के बाद शनिवार और रविवार होने के चलते अब शेयर बाजार सीधे सोमवार को ही खुलेंगे।
शेयर बाजार में छुट्टियों की बात करें तो इस साल की सबसे लंबी छुट्टी आज से शुरू हो गई। जी हां, लगातार चार दिन के लिए बाजार बंद रहेगा।
आज यानी गुरुवार 14 फरवरी को महावीर जयंती, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और बैसाखी है, जबकि कल यानी शुक्रवार 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। इस दौरान मेटल और बुलियन मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा।
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 237 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58338 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 54 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17475 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो अभी शेयर में निगेटिव रुझान ही बना रहा है। निचले छोर पर इसने 17400-17450 के स्तर को भी चैलेंज किया और यह 17600 के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। उम्मीद है कि आगे भी बाजार में कमजोरी जारी रहेगी।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.