---- विज्ञापन ----
News24
BSNL Work From Home Plan: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से ज्यादातर लोग अभी घर से काम कर रहे हैं। लोगों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और आपको काम करने के दौरान हाई स्पीड डेटा की जरुरत पड़ रही है तो, आज हम आपके लिए कम कीमत में एक बेहद ही शानदार प्लान लेकर आये हैं। बीएसएनएल (BSNL Plan) कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए 599 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही अन्य सुविधाएं भो ऑफर कर रही है। तो आईये इन प्लान्स पर डालते हैं एक नजर।
और पढ़िए – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में होगा बंपर इजाफा, एरियर पर भी बनी बात!
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। प्लान में प्रतिदिन 5GB हाई स्पीड डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। हालांकि, 5GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। बीएसएनएल ग्राहक 84 दिनों तक कुल 420 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इंटरनेट डेटा के अलावा इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को अन्य बेनिफिट्स भी उपलब्ध करवा रही है। ग्राहकों को रोजाना 100 एमएमएस मिल रहा है, यानी किसी भी नेटवर्क पर फ्री में SMS कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा भी दी जाती है।
BSNL का 251 रुपये वाला प्लान
BSNL कंपनी की तरफ से 251 रुपये में वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया जा रहा है। इस प्लान में 70 जीबी डेटा मिल रहा है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह डेटा स्पेशल प्लान है। इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है। इसके लिए आपको कोई और प्लान लेना होगा।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.