BSNL Vs Reliance Jio: इन दिनों सरकारी से लेकर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार कम कीमत वाले प्लान लॉन्च कर रही हैं। अब वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए 200 रुपये से कम में बेहद ही धांसू प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत महज 197 रुपये है। इस प्लान में बीएसएनएल के ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो के पास भी 2 GB डेटा रोजाना वाले प्लान मौजूद हैं। तो आईये जानते हैं कि दोनों प्लान में से आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट है।
BSNLका 197 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस नए 197 रुपये वाले रिचार्ज पैक में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 SMS की भी सुविधा मिल रही है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा की लिमिट घटकर 80 Kbps रह जाएगी। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को Zing Music ऐप का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। बीएसएनएल का ये प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन प्लान के साथ मिलने वाले ऑफर्स की वैलिडिटी केवल 18 दिनों की है।
Jio का 249 वाला प्लान
रिलायंस जियो का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहकों को खुश रखने के लिए इसमें हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। जियो का ये प्लान उन लोगों के लिए काम का है, जिन्हें ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरुरत पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: जियो का बड़ा धमाका, महज 80 से कम खर्च कर पाएं बंपर डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.