नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को नए-नए ऑफर्स देती रहती हैं। कंपनियों का मकसद होता है किसी तरह से बिक्री को आगे बढ़ाया जाए। अब बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार वोडाफोन और आईडिया रीब्रांड होकर Vi हो चुका है और फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों को 1GB फ्री 4G डेटा ऑफर कर रही है। वोडाफोन और आईडिया भारत में तेजी से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहा है। इसके लिए कंपनी सारे प्रयास कर रही है।
इसी प्रयास के मद्देनजर कंपनी अब अपने जा चुके और इनएक्टिव ग्राहकों को वापस लाना चाह रही है। ऐसे कई ग्राहक हैं जो काफी एक्टिव तरीके से Vi के सिम कार्ड्स ना कॉल और ना ही डेटा के इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, ये सिम कार्ड्स उनके डिवाइसेज में मौजूद हैं. कंपनी इन्हीं ग्राहकों में अपना प्रॉफिट देख रही है और उन्हें फ्री डेटा ऑफर कर रही है।
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रमोशनल ऑफर के तहत Vi द्वारा अपने मौजूदा ग्राहकों को 1GB 4G डेटा फ्री दिया जा रहा है। इस 1GB 4G डेटा की वैलिडिटी केवल 7 दिन की है। अगर इस पीरियड के दौरान इस डेटा का इस्तेमाल नहीं हुआ तो ये एक्सपायर हो जाएगा।
इस कदम से ये माना जा सकता है कि Vi अपने पुराने ग्राहकों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा है। साथ ही Vi द्वारा अपने प्रीपेड प्लान्स में कुछ आकर्षक फायदे भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। Vi के हर प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में अब MPL कैश और Zomato पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। हालांकि, ग्राहकों को पूरी तरह से वापस लाने और लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कंपनी को कुछ और प्रयास भी करने होंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.