---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः जॉब करते हुए अगर आपकी पीएफ राशि काटी जा रही है और आप अचानक नौकरी बदल दे तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। नौकरी बदलने के बाद आप आसानी से अपनी पीएफ रकम भी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे।
- यूं ट्रांसफर होगी रकम
सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करें।
EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और एक सदस्य एक ईपीएफ खातें का चुनाव करें।
यहां फिर से अपना UAN नंबर डालें या अपनी पुरानी ईपीएफ मेंबर आईडी डालें। इससे आपका खाते की सारी जानकारी आसानी से प्राप्त होगी।
ट्रांसफर सत्यापित करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को चुनें।
अब पुराना खाते को सिलेक्ट करें और OTP जेनरेट करें।
ओटीपी डालने के साथ पैसा पैसा ट्रांसफर का ऑप्शन शुरू हो जाएगा।
आप स्टेटस को ट्रैक क्लेम स्टेटस मेन्यु में ऑनलाइन देख पाएंगे।
- नई कंपनी में दस्तावेज जमा करने होंगे।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिन में चुनी गई कंपनी या संस्थान को पीडीएफ फाइल में ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड की कॉपी जमा कर दें। इसके बाद कंपनी उसको मंजूरी देगी। मंजूरी मिलने के बाद पीएफ को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
वहीं, अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो आपको ईपीएफओ की तरफ से एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिलता है, जब कोई व्यक्ति अपनी नौकरी बदलता है तो दूसरी कंपनी को सिर्फ अपना यूएएन देना होता है। जिसके बाद वहां आपका अकाउंट एक्टिव हो जाता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.