---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए आज का दिन काफी अहम है। आज इस महीने दिसंबर 2021 AICPI इंडेक्स का आंकड़ा आने वाला है। इन आंकड़ों से साफ हो जाएगा कि जनवरी 2022 में उनका महंगाई भत्ता (DA) कितना बढ़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसबार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भर्ता मौजूदा 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी।
AICPI आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 तक के आंकड़े आ चुके हैं। इसके मुताबिक महंगाई भत्ता (DA) 34 फीसदी के करीब पहुंच चुका है। जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया था। केंद्र सरकार साल 2022 का बजट पेश करने से पहले महंगाई भत्ते को बढ़ाने के बारे फैसला ले सकती है।
अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है। ऐसा होता है तो अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता 6120 रुपये हो जाएगा। इसी तरह अधिकतम सैलरी स्लैब वाले कर्मचारियों का डीए बढ़कर 19346 रुपये प्रति महीने हो जाएगा।
महंगाई भत्ता 34 फीसदी होने पर न्यूनतम बेसिक सैलरी के कैलकुलेशन को देखें तो केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। डीए के 34 फीसदी होने के बाद यह बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह हो जाएगा। यानी इसमें प्रतिमाह के हिसाब से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20484 रुपये बढ़ जाएगी।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (34%)- 6120 रुपये/महीने
नया महंगाई भत्ता (34%)- 73,440 रुपये/सालाना
अब तक महंगाई भत्ता (31%)- 5580 रुपये/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 6120- 5580 = 540 रुपये/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा- 540X12= 6,480 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी- 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (34%)- 19,346 रुपये/महीने
नया महंगाई भत्ता (34%)- 232,152 रुपये/सालाना
अबतक महंगाई भत्ता (31%)- 17639 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 19346-17639= 1,707 रुपये/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा- 1,707 X12= 20,484 रुपये
दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है। महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता है। सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है। इस बार डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.