---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फरवरी का महीना कई खुशियां लेकर आने वाला है। जनवरी महीने का डीए (DA) बढ़ने से 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी होने वाली है। जनवरी 2022 में DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी लगभग तय है। इससे कर्मचारियों को मिलने वाला DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा।
AICPI के दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक DA 34.04 फीसीद हो गया है। भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 18000 रुपये के मूल वेतन पर डीए सालाना 73440 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना 6480 रुपए का इजाफा होगा।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (34%)- 6120 रुपये/महीने
नया महंगाई भत्ता (34%)- 73,440 रुपये/सालाना
अब तक महंगाई भत्ता (31%)- 5580 रुपये/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 6120- 5580 = 540 रुपये/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा- 540X12= 6,480 रुपये
और पढ़िए - आपको भी फ्री में मिल सकता है LPG सिलेंडर, फटाफट करें ये काम
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी- 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (34%)- 19,346 रुपये/महीने
नया महंगाई भत्ता (34%)- 232,152 रुपये/सालाना
अबतक महंगाई भत्ता (31%)- 17639 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 19346-17639= 1,707 रुपये/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा- 1,707 X12= 20,484 रुपये
इसके साथ ही खबरें आ रही है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के रुके हुए डीए एरियर पर जल्द फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे कर्मचारियों को सीधे दो लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। यह रकम एकमुश्त उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर मिलेगा।
गौरतलब है कि डीए एरियर का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच चुका है। भारतीय पेंशनभोगी मंच ने एरियर भुगतान को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखा है। बीएमएस ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें। साथ ही वित्त मंत्रालय को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोके गए डीए, डीआर के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दें।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.