नई दिल्ली (22 दिसंबर): नोटबंदी के बाद से ही काले धन के कुबेर इसे हर तरह से सफेद करने के लग गए थे। हालांकि जांच एजेंसियों की इसपर काफी नजर थी और अब ऐसे लोगों की करतूत सामने भी आ रही हैं।
ऐसा ही एक बड़ा मामला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां पर नोटबंदी के बाद 400 खाते ऐसे मिले हैं, जिनमें 1 करोड़ से ज़्यादा पैसे जमा हुए। छानबीन के बाद ऐसे खाता धारकों को आयकर विभाग नोटिस भी थमा चुका है।
इस बारे में इनकम टैक्स विभाग के चीफ प्रिंसपल ऑफ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अबरार अहमद ने जानकारी दी है।