नई दिल्ली (27 जनवरी): सऊदी अरब में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सैटेलाइट टीवी नेटवर्क ‘एमबीसी’ के मालिक प्रिंस अलवलीद बिन तलाल को रिहा कर दिया गया। इसके अलावा प्रमुख कारोबारी समेत कई लोगों को भी रिहा किया गया। अलवलीद समेत दर्जनों प्रिंस, वरिष्ठ अधिकारी और शीर्ष उद्योगपति को पिछले साल नवंबर की शुरुआत में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
वलीद अल इब्राहिम उन 350 संदिग्धों में शामिल थे, जिन्हें 4 नवंबर को शुरू किए गए अभियान के तहत हिरासत में लिया गया। इनके अलावा अरबपति शहजादों और मंत्रियों को गिरफ्तार कर रियाद के आलीशान रिट्ज़-कार्लटॉन होटल में रखा गया था।
रिहाई के कुछ घंटे पहले अलवलीद ने रिट्ज-कार्लटन होटल में विशेष बातचीत में कहा था कि कुछ ही दिनों के भीतर उनके बेदाग साबित होने और रिहा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा था कि वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं। गिरफ्तार प्रमुख लोगों को इसी शानदार होटल में रखा गया है। अलवलीद ने यह भी कहा था कि वह अपनी कंपनी किंगडम होल्डिंग पर पूरा नियंत्रण रखेंगे और इसे सरकार को सौंपने की जरूरत नहीं होगी।