---- विज्ञापन ----
News24
पटना: बिहार में परीक्षा सही से और पारदर्शी तरीके हो जाए ऐसा कैसे संभव है। एक बार फिर बिहार में पेपर लीक की मामला उठा है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रविवार को हुई। इस दौरान परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो गया। छात्र परीक्षा सेंटर पर परीक्षा की कम और पेपर लीक की चर्चा ज्यादा करते दिखे। परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई जगह सोशल मीडिया पर BPSC का प्रश्न पत्र वायरल होने लगा।
परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से मैच कर गए हैं। इसके पहले आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने पेपर लीक के आरोप में हंगामा कर दिया। कई और स्थानों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। आरा के कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है जिसके बाद डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जांच के लिए कमेटी गठित
मामले को तुल पकड़ा देख बीपीएससी ने मामले में जांच कमेटी गठित कर उसे 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग ने जांच करने का आदेश दिया है। जांच के बाद पता चलेगा की आरोप कितना सही है। वहीं, राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने परीक्षा आरंभ होने से करीब 10 मिनट पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे ई-मेल में वायरल प्रश्नपत्र की कॉपी देते हुए परीक्षा रद करने की मांग की है।
सेंटर मैनेज करने के भी आरोप
कई सेंटर पर छात्रों ने आरोप लगाया की सेंटर ही मैनेज था। कुछ छात्रों को समय से पहले ही प्रश्न-पत्र दे दिए गए। लोगों की नीचे के दो अलग कमरों में बिठाया गया था। जब परीक्षा का समय शुरू होने के कुछ मिनट बाद तक प्रश्न पत्र नहीं मिला तब परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू किया और उन कमरों में भी घुस गए, जहां पहले से कुछ परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल कर रहे थे।
बता दें कि बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। राजधानी पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55710 छात्र परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर अभी तक बीपीएससी की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.