Bihar Board 12th Result 2021: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड रिजल्ट ने साफ किया है कि ऑनलाइन ही जारी होगा। बिहार बोर्ड के मुताबिक 2021 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से कुल 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं शामिल हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं (इंटर) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक बेवसाइट onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इन वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
मुख पृष्ठ पर, “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board Inter/12th Result 2021 लिखा हो।
उस विशेष स्ट्रीम पर क्लिक करें जिसके लिए आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं।
डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
अपने क्रेडेंशियल्स की दर्ज करके लॉग इन करें।
रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्डाट उनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
आपको बता दें कि 01-13 फरवरी 2021 के बीच बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 1,443 केंद्रों में आयोजित किया गया था। गौरतलब है कि कोरोना काल में बिहार इस साल बोर्ड परीक्षा लेने वाला पहला राज्य था। इसके बाद बिहार बोर्ड ही सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी जारी कर रहा है। परीक्षा कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई थी। बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य था।
गौरतलब है कि पिछले साल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को आया था। बिहार बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए थे। 2019-20 सत्र में बिहार बोर्ड में 12वीं का रिजल्ट 80.44 प्रतिशत रहा था। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी थी। तीनों स्ट्रीम्स के टॉप 5 में में शामिल 710 स्टूडेंट्स में 390 लड़कियां शामिल थीं। जिसमें आर्ट्स में टॉप 5 में 162 लड़कियां, कॉमर्स में 146 और साइंस में 82 लड़कियां शामिल थीं। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से बिहार बोर्ड ने BSEB की ऑफिशियल बेबसाइट पर रिजल्ट ऑनलाइन ही जारी किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.